जमशेदपुर में संस्थापक दिवस पर विशेष तैयारी : टाटा संस के चेयरमैन ने विद्युत सज्जा लाइटिंग का किया उद्घाटन
Edited By:
|
Updated :02 Mar, 2024, 07:25 PM(IST)
जमशेदपुर: लौहनगरीजमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवान जी के 3 मार्च को स्थापना दिवस के अवसर पर जुबली पार्क में लगे विद्युत सज्जा लाइटिंग का शनिवार को टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने स्विच दबाकर उद्घाटन किया. इस मौके पर टाटा कम्पनी के कई बड़े अधिकारी महजूद रहे.
जुबली पार्क में लगे इलेक्ट्रिक सज्जा लाइटिंग जैसे ही स्विच ऑन किया गया तो पूरे जमशेदपुर शहर जगमगा उठा.जुबली पार्क समेत पूरे जमशेदपुर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.बता दें कि3 मार्च को जमशेदपुर के लोग विद्युत सज्जा सजावट का आनंद लेंगे.