जमशेदपुर में रफ्तार का कहर : हाइवा की चपेट में आने से बाइकसवार युवक की मौत, 1 घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Edited By:  |
jamshedpur mai rafataar ka kahar jamshedpur mai rafataar ka kahar

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पटमदा में हाइवा ने बाइकसवार को कुचला. हादसे में बाइक पर सवार 1 युवक की मौत हो गई जबकिदूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

बताया जा रहा है कि कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया पंचायत मंडप के समीप मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को बुरी तरह से कुचल दिया. घटना में एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उसके साथी के दोनों पैर की हड्डियां टूट गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के विरोध में सैकड़ों लोगों ने कांकीडीह-दांदूडीह मुख्य सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. वहीं शव बीच सड़क पर ही पड़ा हुआ है.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--