जमशेदपुर में पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज : सेना के जवान से मारपीट मामले में जुगसलाई थाना प्रभारी एवं 5 दरोगा समेत 8 सस्पेंड

Edited By:  |
jamshedpur mai policekarmiyon per giri gaaj jamshedpur mai policekarmiyon per giri gaaj

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां जुगसलाई थाना में बागबेड़ा निवासी सैनिक सूरज राय और उसके चचेरे भाई विजय राय की14मार्च को पिटाई करने और गलत तरीके से जेल भेजने के मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने जुगसलाई थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सचिन कुमार दास,5 दारोगा समेत 8 को निलंबित कर दिया है.

निलंबित होने वाले दारोगा में दीपक कुमार महतो,तापेश्वर बैठा,शैलेंद्र कुमार नायक,कुमार सुमित,मंटू कुमार और पुलिसकर्मी शैलेश कुमार सिंह और शंकर कुमार है. सभी को गोलमुरी पुलिस लाइन में तत्काल प्रभाव से योगदान देने को कहा गया है. बताया ज रहा है कि डीजीपी के आदेश पर रांची प्रक्षेत्र के आइजी अखिलेश कुमार झा ने जमशेदपुर आकर मामले की जांच की थी. आइजी ने अपनी रिपोर्ट डीजीपी को सौंपी थी. आइजी की रिपोर्ट पर मामले में दोषी 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट---