जमशेदपुर में कल्पना सोरेन भाजपा पर गरजीं : कहा, इण्डिया गठबंधन झुकेगा नहीं, हमलोग गरीबों के हक और अधिकार को लेकर लड़ते रहेंगे

Edited By:  |
jamshedpur mai kalpana soren ne bhajpa per garjeen jamshedpur mai kalpana soren ne bhajpa per garjeen

जमशेदपुर : इंडिया गठबंधन की जमशेदपुर के बिष्टुपुर गोपाल मैदान में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. चुनावी सभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल, झारखण्ड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्म पत्नी कल्पना सोरेन, दिल्ली के सांसद संजय सिंह जमशेदपुर पहुंचे और जमशेदपुर लोकसभा सीट से इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की.

चुनावी जनसभा में कल्पना सोरेन ने भाजपा पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरे पति और झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे केस में जान बूझकर फंसाया है.इण्डिया गठबंधन झुकेगा नहीं. हमलोग हमेशा संघर्ष करते रहेंगे और गरीबों के हक़ और अधिकार को लेकर लड़ते रहेंगे.

वहीं झारखण्ड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा वाले केवल झूठ पर झूठ बोलते हैँ. जनता इसकी झूठ जान चुकी हैँ.वहीं घाटसिला में दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आये और यहाँ के स्थानीय मुद्दा के बारे में कुछ नहीं कहा.जिससे जनता नाराज हैँ और इनको सबक सिखाएगी आदि कई मुख्य बातें कही.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने जान बूझकर हेमंत सोरेन को जेल में डाला है.आदिवासी समाज के बड़े नेता हेमंत सोरेन जी हैँ. उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से कहा कि आप सभी लोगों को 25 मई को तीर धनुष पर बटन दबाना है और गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती जी को जिताना है. झारखण्ड में इण्डिया गठबंधन 14 सीट पर जीत हासिल करेगी. वहीं उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला है.