जमशेदपुर में इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा : दिल्ली के सीएम समेत तमाम नेता पहुंचे जमशेदपुर, प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में कर रहे जनसभा

Edited By:  |
Reported By:
jamshedpur mai india gathbandhan ki chunavi sabha jamshedpur mai india gathbandhan ki chunavi sabha

जमशेदपुर : इंडिया गठबंधन के जमशेदपुर सीट के प्रत्याशी के चुनावी सभा में शामिल होने के लिएदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल,झारखण्ड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन,पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्म पत्नी कल्पना सोरेन और दिल्ली के सांसद संजय सिंह जमशेदपुर पहुंचे. जमशेदपुर के गोपाल मैदान में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में चुनावी सभा कर रहे हैं.

जमशेदपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता सह राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला . उन्होंने कहा कि पूरी जिंदगी जेल में रखोगे फिर भी झुकेंगे नहीं. जनता इस बार तड़ी पार करने के लिए तैयार है. उन्होंने आमजनता से कहा कि मोदी जी की गारंटी के चक्कर में मत फंसना. गारंटी देने वाले केजरीवाल जी यहां बैठे हैं. जो गारंटी से भी ज्यादा देने का कार्य किया है.आज जितने भी भ्रष्टाचारी हैं, वो मोदी के साथ खड़े हैं.जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी है, वो उतना ही बड़ा पद का अधिकारी है.उन्होंने जेल का जवाब वोट से करने के नारे लगाए.उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती जी को जिताने की लोगों से अपील की है.

वहीं चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री ताला तोड़कर जेल से बाहर हुए हैं.केंद्र सरकार ने जो षड्यंत्र चलाया है ताकि हेमंत सोरेन चुनाव प्रचार न कर सके.हेमंत सोरेन ने योजनाओं की बौछार चलायी थी, ये केंद्र सरकार को नहीं पची.उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन हम सभी साथ खड़े हैं.ये कहते हैं कि हम संविधान बदल देंगे.ये देश असुरक्षित हो चुका है. उन्होंने कहा किअपने प्रत्याशी समीर मोहंती जी को आप सभी अपना समर्थन दें.