जमशेदपुर में 14वीं SNTI टेक्निकल प्रदर्शिनी : टाटा स्टील के एम.डी टी.वी. नरेन्द्रन ने प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
जमशेदपुर : खबरजमशेदपुर की जहां बिष्टुपुर स्थित एस. एन. टी. आई परिसर में14वीं एसएनटीआई टेक्निकल प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया.टाटा स्टील के एम.डी टी.वी. नरेन्द्रन ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया.
प्रदर्शिनी में टाटा स्टील के अलावे टाटा ग्रुप के कई अनुसंगिक इकाई भी इसमें शामिल हुए.प्रदर्शिनी में आई. आई. टी खड़गपुर से भी छात्र शामिल हुए हैं.शनिवारसे शुरू हुआ यह प्रदर्शिनी5मार्च तक चलेगा.प्रदर्शिनी का उद्घाटन टाटा स्टील के एम.डी टी.वी. नरेन्द्रन ने फीता काटकर किया है.मुख्य रूप से इंजीनियरिंग के छात्रों को इंडस्ट्रियल कांसेप्ट से जोड़ने एवं उनके ज्ञान में वृद्धि के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया है. जमशेदजी नौसेरवान जी टाटा के 185 वें जयंती के मौके पर रविवार यानि3मार्च को स्थापना दिवस के दिन से यह प्रदर्शिनी आम छात्रों के लिए भी उपलब्ध होगा. यहां वे इन मॉडल्स को देखकर इनकी विशेष जानकारी भी हासिल कर पाएंगे.
                                




