जल संरक्षण को लेकर बैठक : केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव चाईबासा में जल संरक्षण को लेकर पश्चिमी सिंहभूम में चल रही योजनाओं की समीक्षा की
Edited By:
|
Updated :13 Jun, 2022, 04:50 PM(IST)
Reported By:
चाईबासा : केंद्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव मिन्हाज आलम 3 दिवसीय दौरे पर चाईबासा पहुंचे. मिन्हाज आलम केंद्र सरकार के जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण को लेकर पश्चिमी सिंहभूम में चल रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे और फिर स्थल निरीक्षण करेंगे. चाईबासा पहुंचने के बाद उन्होंने समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल,वन प्रमंडल पदाधिकारियों सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की और जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की.
बैठक के बाद जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव मिन्हाज आलम ने कहा कि जल संरक्षण को लेकर यहां क्या कार्य हो रहे हैं और उनकी क्या स्थिति है इसके बारे में समीक्षा की गई है और अब स्थल निरीक्षण के बाद जो स्थिति सामने आएगी उसके बारे में केंद्र सरकार को अवगत कराया जाएगा.