जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन : झारखंड प्रभारी अशोक चौधरी ने कहा, आगामी चुनावों में JDU पूरे दम खम के साथ लड़ेगी चुनाव
जमशेदपुर: आज जमशेदपुर मेंजनता दल यूनाइटेड द्वारा कार्यकर्त्ता सम्मलेन सह अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया.कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार के मंत्री सह जदयू के झारखण्ड प्रभारी अशोक चौधरी जदयू मुख्य रूप से उपस्थित रहे. सम्मेलन में उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं ने बिहार के मंत्री अशोक चौधरी का जोरदार स्वागत किया.
जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन मेंपार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो,जदयू युवा के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.तमाम वक्ताओं ने पार्टी को मजबूती प्रदान करने की दिशा में कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिये.
इस मौके पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि झारखण्ड राज्य में जनता दल यूनाइटेड को मजबूत बनाने हेतु पार्टी के तमाम पदाधिकारी सभी जिलों में सम्मलेन कर रहे हैं.पार्टी में युवाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो इसको लेकर भी प्रयास किया जा रहा है.आगामी चुनावों में जनता दल यूनाइटेड पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ेगी और झारखण्ड प्रदेश के उत्थान में अपनी सम्पूर्ण भागीदारी निभाएगी.