POLICE LINE में मचा हड़कंच : बेतिया में सिपाही ने अपनी ही पिस्टल से खुद को मार ली गोली...जानें वजह..

Edited By:  |
Reported By:
JAB POLICE JAWAN NE KHUD KI PISTAL SE KHUD KO HI MAAR LI GOLI JAB POLICE JAWAN NE KHUD KI PISTAL SE KHUD KO HI MAAR LI GOLI

BETIA:-बड़ी ही दुखद खबर बिहार के पश्चिम चम्पारण से है..यहां जिले के बेतिया पुलिस केन्द्र में पदस्थापित सिपाही संजय कुमार सिंह ने अपने ही सर्विस पिस्टल से सुसाइड कर लिया है।

जवान के सुसाइड की सूचना से पूरे पुलिस केन्द्र में हड़कंप मच गया और मौके पर अन्य पुलिस जवानों की भीड़ लगी.पुलिस ने मौके से ही सर्विस पिस्टल बरामद किया है।मौके पर मौजुद पुलिस जवानों से पुछताछ की जा रही है और सुसाइड की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

बताते चलें कि मृतक सिपाही संजय कुमार सिंह भोजपुर जिला का रहनेवाला है और पुलिस ने उसके परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दी है जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच रहें हैं.