Bihar : CM नीतीश ने अपने ही मंत्री की पकड़ ली गर्दन, पत्रकारों के सवाल के बाद मुख्यमंत्री ने किया ऐसा, हर कोई रह गया हैरान


PATNA :लंबे अंतराल के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक अलग ही अंदाज लोगों को देखने को मिला। अंदाज ऐसा कि वहां खड़े लोगों के साथ-साथ मीडियाकर्मी भी हैरान रह गये। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने एक सवाल किया तो वे तपाक से पीछे मुड़े और अपने ही कैबिनेट मंत्री की गर्दन पकड़ ली। इस नजारे को देख वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया।
....जब सीएम नीतीश ने पकड़ ली मंत्री की गर्दन
सीएम नीतीश के इस अंदाज को देख मंत्री के साथ-साथ हर कोई हैरान और परेशान हो गया। ये मंत्री कोई और नहीं बल्कि भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी थे। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री स्व. शिवसागर रामगुलाम की जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नीतीश कुमार मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए, जिसके बाद पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा।
गर्दन पकड़ने के बाद नीतीश ने कही ये बात
जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार से सवाल पूछे जाने के बाद उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पकड़ ली और फिर मीडियाकर्मियों के आगे कर दिया। उन्होंने अशोक चौधरी की गर्दन पकड़ आगे करते हुए कहा कि हमारे भी एक पुजारी हैं, जो टीका लगाते हैं।
ये था पूरा मामला
कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार की ब्रीफिंग के दौरान वहां खड़े एक मीडियाकर्मी ने भी माथे पर टीका लगाया था, जिसे देखकर नीतीश कुमार ने ऐसा किया और मंत्री की गर्दन पकड़ते हुए आगे लाए और फिर टीका लगाने वाले मीडियाकर्मी के सिर से मंत्री अशोक चौधरी के सिर को धीरे से लड़ाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
गौरतलब है कि भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी पूजा-पाठ में अधिक विश्वास करते हैं और अक्सर ही माथे पर तिलक लगाए होते हैं। बीते दिनों उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे भजन-कीर्तन करते हुए भी नजर आए थे। कहा जा रहा है कि इसकी जानकारी नीतीश कुमार को भी थी लिहाजा आज उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पकड़ते हुए ऐसा किया। सीएम नीतीश कुमार की मस्ती का ये अंदाज देख वहां खड़ा हर शख्स जोर-जोर से खिलखिलाने लगा।