इतने दिनों तक किसानों को केंद्र ने बनाया बेवकूफ : कांग्रेस विधायक ने कसा तंज, सामने चुनाव देख लिया फैसला

Edited By:  |
Reported By:
itne dinon tak kisanon ko kendra ne banaya bewkoof itne dinon tak kisanon ko kendra ne banaya bewkoof

आज प्रधानमंत्री मोदी के तीनों कृषि कानून रद्द करने के ऐलान के बाद भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है की यह काम बहुत पहले ही केंद्र सरकार को कर लेना था। इतने दिनों किसानों को केंद्र सरकार ने बेवकूफ बनाया।

यह कानून कहीं से सही नहीं था इसलिए इसे हटाना पड़ा। भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों पर तानाशाही हम सभी नहीं चलने देंगे। किसान जो हमारे पूरे देश के लिए अन्न पैदा करता है उसके साथ जबरदस्ती वाला कानून नहीं चलेगा।

इसी कारण केंद्र सरकार को यह काला कानून हटाना पड़ा और विधायक ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार तब कुछ करती है जब चुनाव का समय रहता है। चुनाव के चलते कई मुद्दों को सामने लाकर अपना उल्लू सीधा करने का काम मोदी सरकार का है।

केंद्र सरकार के इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला होने से लंबे समय से किसान आंदोलन जो चल रहा था उन किसानों में खुशी की लहर है। प्रदर्शनकारी काफी खुशी का इजहार कर रहे हैं।


Copy