सिविल सेवा का निकला रिजल्ट : इशिता किशोर बनी टॉपर,दूसरे नंबर पर बिहारी ... कुल 933 अभ्यर्थियों को मिली सफलता..

Edited By:  |
Ishita Kishore became the topper in UPSC's Civil Services Examination, Biharis were in awe Ishita Kishore became the topper in UPSC's Civil Services Examination, Biharis were in awe

DESK:- इशिता किशोर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की 2022 की परीक्षा में टॉपर आयी है.वहीं दूसरे स्थान पर एक बिहारी ने झंडा बुलंद किया है.संघ लोक सेवा आयोग ने फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है.इस बार के रिजल्ट में महिलाओं का दबदबा दिखा है. टॉप तीन में महिलाओं ने बाजी मारी है.



इस रिजल्ट के अनुसार इशिता किशोर इस साल की टॉपर बनी हैं. इशिता किशोर के बाद गरिमा लोहिया को दूसरा रैंक मिला ह.वह बिहार के बक्सर की रहनेवाली है. ,जबकि तीसरा रैंक उमा हारती एन और चौथी रैंक स्मृति मिश्रा को मिली है.पटना के राहुल श्रीवास्तव ने टॉप टेन में जगह बनाई है,.शिवहर के प्रिंस कुमार ने 89 वां रैंक पाया है.जबकि मधुबनी की आकांक्षा झा को 371 वां रैंक मिला है.

रिजल्ट आने के बाद टॉपर समेत अन्य सफल अभ्यर्थियों को बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है.इस रिजल्ट के अनुसार कुल 933 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए हैं.इसके अलावा 178 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है.

बतातें चलें कि UPSC की पीटी परीक्षा 5 जून 2022 को हुई थी, जिसका परिणाम 22 जून को जारी किया गया था. मेंस परीक्षा 16 से 25 सितंबर 2022 तक हुई थी और उसके नतीजे 6 दिसंबर को आए थे. UPSC 2022 के इंटरव्यू 18 मई को पूरे हुए थे और 23 मई को रिजल्ट जारी कर दिया गया है.


Copy