केंद्रीय मंत्री संजय सेठ पहुंचे क्यूरेस्टा अस्पताल : अस्पताल में भर्ती पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से की मुलाकात

Edited By:  |
kendriye mantri sanjay seth pahunche curesta aspataal kendriye mantri sanjay seth pahunche curesta aspataal

रांची:पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मिलने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठCurestaअस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है.

विमल लकड़ा 30 जून को सिमडेगा में घर पर अचानक बेहोश होकर गिर गये थे. सिर में गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें रांची केCuresta Hospitalमें भर्ती कराया गया है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बुधवार को अस्पताल पहुंचे और विमल लकड़ा के स्वास्थ्य के बारे में हाल जाना है.

संजय सेठ ने चिकित्सकों से मिलकर कहा कि इलाज में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए और हर संभव मदद दी जाए.

डॉक्टरों के अनुसार अब उनकी स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर मैदान में लौटेंगे.

विमल लकड़ा झारखंड के उभरते हुए सितारों में गिने जाते हैं. उनके खेल ने न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना हर ओर से की जा रही है.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--