अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज : बिरसा मुंडा संग्रहालय पार्क में कार्यक्रम, स्वास्थ्य मंत्री समेत रांची विधायक और पदाधिकारी ने किया योग

Edited By:  |
Reported By:
INTERNATIONA YOGA DAY 2024 INTERNATIONA YOGA DAY 2024

करें योग, रहें निरोग: बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

रांची:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा संग्रहालय पार्क में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता, विधायक सीपी सिंह स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह डीसी राहुल कुमार सिन्हा समेत गई वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति रही.

स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने कशिश न्यूज़ से बात करते हुए संदेश दिया कि अपने अति व्यस्त समय से भी समय निकालकर योग करें ताकि अपने तन और मन को स्वस्थ रख सकें. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोगों की जागरूकता के लिए सरकार इस संदर्भ में काम करेगी. वहीं स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने भी कहा कि योग अवश्य करें इससे पूरे समाज में सुधार आता है. भाजपा विधायक सीपी सिंह ने भी कहा कि हम प्रतिदिन योग करते हैं और यह सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं बल्कि हमें इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें तो इसका लाभ मिलेगा.