इंटर की पढ़ाई नहीं होने से छात्रों में नाराजगी : चास कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर किया जमकर प्रदर्शन
बोकारो : चास महाविद्यालय चास में आज छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया. चास कॉलेज में नए सत्र में डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद कर दिए जाने के खिलाफ छात्रों ने जमकर हंगामा किया है.
छात्रों का आरोप है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा इंटर की पढ़ाई से वंचित हो जाएंगे. ऐसे में फिर से कॉलेज में इंटर की पढ़ाई शुरू होनी चाहिए. वहीं छात्रों ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालय पर आरोप लगाया है कि फॉर्म भरने के दौरान खुद से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के द्वारा ऐच्छिक विषय को फॉर्म में भरने का काम कर दिया जा रहा है. जिस कारण बिना शिक्षक के छात्र तैयारी नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें फेल कर दिया जा रहा है. जिस कारण छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है.
वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओपी सिन्हा ने बताया कि नए सत्र में इंटर की पढ़ाई को बंद करने का पत्र निर्गत किया जा चुका है.यह नीतिगत फैसला है. इस पर महाविद्यालय कुछ भी नहीं कर सकता है. जहां तक छात्रों के सेमेस्टर वन में फेल करने का मामला है इस पर कुछ भी नहीं किया जा सकता है.