इंटक का स्थापना दिवस : आदित्यपुर में असंगठित मजदूरों को हक एवं अधिकार पर हुई चर्चा

Edited By:  |
Reported By:
intak ka sthapana diwas intak ka sthapana diwas

जमशेदपुर : आदित्यपुर में स्थानीय श्रमिकों द्वारा भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) का स्थापना दिवस मनाया. सर्वप्रथम संगठन का झंडा बुलंद रखने को लेकर कोल्हान में असंगठित मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की कवायद तेज हो गई है. विश्व के सबसे बड़े मजदूर संगठन इंटक के द्वारा आज नौकरी की सुरक्षा की गारंटी सबसे ज्यादा असुरक्षित है.


कॉरपोरेट पूंजीपतियों की गठजोड़ से चलने वाली सरकारें आजादी के बाद सबसे अधिक घातक चौतरफा प्रहार मेहनतकशों पर किया है. इंटक के स्थापना दिवस पर जिला इंटक अध्यक्ष केपी तिवारी के अध्यक्षता में आदित्यपुर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में इंटक का अभी तक जो भी पीछे का इतिहास रहा है उस पर विस्तार से चर्चा किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी संजीवा रेड्डी एवं प्रदेश अध्यक्ष झारखण्ड राजेश्वर पान्डेय के नेतृत्व में कोल्हान के संगठित एवं असंगठित मजदूर भाइ‌यों को डेटा का क्रियाकलाप में अवगत कराया गया. इंटक यूनियन को आदित्यपुर असंगठित मजदूरों को हक एवं अधिकार पर चर्चा किया गया. और कहा कि देश के सबसे बड़े श्रम संगठन इंटक की प्रासंगिक आज कसौटी पर है. जिस पर खड़ा उतर का दायित्व ज्यादा है. हर क्षेत्र में श्रम कानूनों को प्रभावहीन किया जा रहा है.

हम इंटक के साथी मेहनतकशों की हक,हुकूमत की लड़ाई लड़े हैंऔर आगे भी लड़ते रहेंगे.

इस इंटक के स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि,प्रदेश संयुक्त महासचिव महेन्द्र मिश्रा उपस्थित थे.


Copy