इंदर सिंह नामधारी के पुस्तक का लोकार्पण : 'एक सिख की दास्तान' नामक पुस्तक में नामधारी ने अपनी पूरी जीवनी का किया है वर्णन
पलामू : झारखंड विधानसभा के पहले अध्यक्ष व पलामू के डालटनगंज सीट से 3 दशकों तक विधायक रहे इंदर सिंह नामधारी द्वारा लिखित पुस्तक 'एक सिख नेता की दास्तान' का लोकार्पण धूमधाम से हुआ. पलामू के डालटनगंज शहर के एक निजी होटल में लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. सुभाष चंद्र मिश्रा, डॉ. आरपी सिन्हा, प्रेम भसीन, अजीत नामधारी समेत कई वरिष्ठ लेखक, कवि, कलाकार और समाजसेवी शामिल हुए.
पुस्तक में पूरे जीवनी का है वर्णन
इंदर सिंह नामधारी द्वारा लिखित इस पुस्तक में उन्होंने अपनी पूरी जीवनी का वर्णन किया है. नामधारी ने पुस्तक में लिखा है कि उनका जन्म अविभाजित भारत (अब पाकिस्तान) में हुआ था. जन्म के समय बारिश हो रही थी,इसी को लेकर उनकी मां ने भगवान इंद्र का स्वरूप मानकर उनका नाम इंदर रखा. इस पुस्तक में नामधारी ने अपने पूरी जीवन की सभी खट्टी मिट्ठी यादें साझा की है,जिसमें इनके राजनीतिक सफर,सामाजिक दायित्व समेत जेल जाने तक की स्थिति का व्याख्यान है.
इस लोकार्पण कार्यक्रम में शहर के एमके डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जीएन खान एवं सभी प्रतिष्ठित विद्यालय के प्राचार्य, वरिष्ठ समाजसेवी विनोद सिंह, विभाकार नारायण पांडेय, अविनाश वर्मा, मुक्तेश्वर पांडेय, बलराम शर्मा, डॉक्टर सतीश सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे.