Bihar News : नवादा में जमीन ने उगले हथियार, मेटल डिटेक्टर ने खोला राज, जमीन के अंदर छिपाए गए हथियार बरामद

Edited By:  |
Reported By:
 In Nawada the ground spewed out weapons  In Nawada the ground spewed out weapons

NAWADA :नवादा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई है। अवैध हथियार की सूचना पर कौआकोल थाना एवं सशस्त्र सीमा बल एसएसबी की टीम ने गायघाट गांव के जंगल में दबिश दी।

गायघाट के जंगल में जमीन के अंदर हथियार छुपा होने की सूचना पर कौआकोल थाना की पुलिस और एसएसबी की टीम ने डिप सर्च मेटल डिटेक्टर के जरिए अवैध हथियारों का पता लगाया और पहाड़ी के बगल में जमीन खोदकर अवैध हथियार को ज़ब्त किया ।

पुलिस ने मेटल डिटेक्टर से तलाश कर जमीन के अंदर खोदकर छिपाए गए 1 देशी रायफल और एक देशी कट्टा बरामद किया है । वहीं, पुलिस हथियार को जब्त कर थाना लाया और अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है ।