शराब पीने के लिये गिलास नहीं देना पड़ा भारी : नशेड़ी ने दुकानदार को पीटा, विरोध करने पर ग्राहक का आंख फोड़ा
नवादा :बिहार में शराबबंदी को मुंह चिढ़ाती हुई एक और बड़ी घटना ने सनसनी मचा दी है.नवादा के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव में अपराधियों ने शराब पीने के लिए ग्लास नहीं देने पर एक चाय दुकानदार की पिटाई कर दी. वहीं चाय दुकान में चाय पी रहे युवक द्वारा मारपीट का विरोध करने पर उसके साथ भी बदमाशों ने बेरहमी से पीटकर जख्मी कर दिया. ससे ग्राहक सोनू के दाहिने आंख में काफी चोट आई है. जख्मी युवक को परिजन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी दाए आंख में चोट लगने से उसकी एक आंख की रोशनी चली गई है.
घायल युवक नेमदरगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव के निवासी रामोतार सिंह के पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार फरहा गांव स्तिथ एक चाय दी दुकान पर असामाजिक तत्वों ने दुकानदार से शराब पीने के लिए ग्लास की मांग की दुकानदार ने ग्लास देने से मना कर दिया.इसके बाद नशेडी़ तैश में आ गए और ढाबा में जमकर तोड़फोड़ की.दुकानदार पर हमला बोल दिया. एक ग्राहक की भी पिटाई कर दी. उसके आंख भी फोड़ दिया. जब स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जुटती इससे पहले नशेड़ी वहां से भाग निकला. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.