Bihar Crime : नवादा में चार नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर मां - बेटी पर चाकू और पेचकस से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मां की मौत, बेटी की हालत गंभीर
नवादा :नवादा में चार नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान में घुसकर परिवार के लोगों पर चाकू और पेचकस से ताबड़तोड़ हमला किया।इस घटना के बाद65वर्षीय वृद्धा की मौत हो गयी वहीं उनकी27साल की बेटी गंभीर रूप से जख्मी है। यह घटना नवादा जिले के राजेंद्र नगर मोहल्ले की है,जहां बीती रात65वर्षीय महिला सावित्री देवी की चाकू गोदकर हत्या कर दिया गया है,वहीं उनकी27 वर्षीय बेटी प्रांजली पासवान गंभीर रूपसे जख्मी है। हमलावरों ने ताबड़तोड़ वार कर दोनों मां -बेटी को जख्मी किया गया,जिसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर किया गया था,जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गयी वहीं बेटी की हालत चिंताजनक बनी है। बताया गया है कि हमलावरों को देख बहू ने अपने बच्चा को लेकर खुद को कमरे में बंद कर लिया,जिससे उनकी जान बच गया। बताया गया है कि हमलावर हत्या के उद्देश्य से हीं घर आया था।
हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना शनिवार की रात की है,वृद्ध की मौत के बाद परिजनों नेसमाहरणालय के समक्ष शव को रखकर न्याय की गुहार लगाया जा रहा है,वहीं सड़क भी परिजनों ने जाम कर दिया है। घटना की सूचना पर सादर एसडीपीओ हुलास कुमार दलबल के साथ मौजूद होकर समझने और न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा पुलिस हर बिंदु पर मामले की छानबीन में जुटी है।
नवादासेदिनेश कुमार नवादा





