BIG BREAKING : बेतिया में ITBP के जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :22 Nov, 2025, 08:41 PM(IST)
बेतिया : बड़ी खबर बिहार के बेतिया से है जहां ITBP के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना से इलाके में सनसनी है.
बताया जा रहा है कि यह घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र के कोहंड भवानीपुर गांव स्थित एक स्कूल की है जहां चुनावी ड्यूटी के दौरान जवानों के ठहरने की व्यवस्था की गई थी.ITBPके जवान ने स्कूल के छत पर खुद को गोली मारी है. फिलहाल आत्महत्या का वजह स्पष्ट नहीं है. मृत जवान की पहचान गौतम कुमार यादव के रूप में हुई हैं,जो झारखंड के चिरकुंडा का रहने वाला था.
घटना की सूचना मिलते ही SDPO 2 रजनीश कांत प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे ,FSL की टीम पहुंच कर जांच में जुट गई है. वहीं मौके पर पुलिस बल तैनात हैं.





