CRPF जवान को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार : 12 साल तक करता रहा शोषण

Edited By:  |
continued exploitation for 12 years continued exploitation for 12 years

पश्चिम चम्पारण:-बड़ी खबर नरकटियागंज से है जहाँ शिकारपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नरकटियागंज के माल्दा गांव निवासी सीआरपीएफ जवान रामबाबू पासवान को एक युवती से लगातार12वर्षों तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, वर्ष2013में पहचान होने के बाद आरोपी ने प्रेम संबंध का भरोसा दिलाया और शादी का आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने युवती के फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए, जिनका इस्तेमाल वह लगातार ब्लैकमेल करने में करता रहा।

पीड़िता का कहना है कि जब भी उसने शादी का दबाव डाला, आरोपी बहाना बनाता रहा। हाल ही में आरोपी ने युवती की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। शिकारपुर थाना प्रभारी ज्वाला कुमार सिंह ने सीआरपीएफ जवान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।