अहम फैसलों पर लगेगी मुहर : जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक आज..
Edited By:
|
Updated :03 Oct, 2023, 08:16 AM(IST)


PATNA:-बिहार की नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक आज हो रही है.मुख्य सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत सभी विभाग के मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे.
बिहार सरकार द्वारा जातीय आधारित गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद नीतीश कैबिनेट की बैठक अहम मानी जा रही है.बताते चलें कि पिछले 24 सितंबर को आयोजित कैबिनेट की बैठक में 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी,जिसमें पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में मुफ्त दवाई,जांच और इलाज के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी.वहीं 19 सितंबर को आयोजित कैबिनेट की बैठक में 45 एजेडों पर मुहर लगी थी और आज भी कई अहम एजेडों पर मुहर लगने की संभावना है.