इमामगंज सीट से दीपा मांझी ने किया नामांकन : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत नॉमिनेशन में हुए शामिल, कहा-अब बिहार भी गोवा की तरह होगा विकसित

Edited By:  |
imamganj seat se deepa manjhi ne kiya namankan imamganj seat se deepa manjhi ne kiya namankan

शेरघाटी : इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार दीपा मांझी ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के मौके पर आयोजित सभा में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल हुए.

सभा को संबोधित करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि आज बिहार बदलने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. गोवा की तरह अब बिहार भी तेजी से विकसित होगा. दीपा मांझी जैसी कर्मठ और जनसेविका नेता इमामगंज की जनता के लिए नई आशा हैं.

जिस तरह हमने गोवा को विकास का मॉडल बनाया,उसी तरह इमामगंज को भी विकास की मिसाल बनाया जाएगा. मैं इमामगंज की जनता से अपील करता हूं कि वे दीपा मांझी को जिताकर इस क्षेत्र को विकास की नई दिशा दें.

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार जनता के विकास और सुरक्षा के लिए समर्पित है. दीपा मांझी ने अपने कार्यकाल में जो काम किए हैं,वह जनता के दिलों में है.

उन्होंने शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं,वो मिसाल हैं. इस बार जनता विकास के नाम पर वोट करेगी,न कि किसी जाति या धर्म के नाम पर.

इमामगंज ने हमेशा सही निर्णय लिया है और इस बार भी जनता दीपा मांझी को भारी मतों से विजयी बनाएगी. मैं जनता से अपील करता हूं कि दीपा मांझी को पुनः एक मौका दें ताकि इमामगंज बिहार की सबसे विकसित विधानसभा बन सके. वहीं शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज इमामगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 227 से विधायक दीपा कुमारी (दीपा मांझी) ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय पहुँचकर विधिवत रूप से नामांकन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही,जिन्होंने नारेबाजी कर अपने नेता के प्रति समर्थन जताया. नामांकन के बाद विधायक दीपा कुमारी ने कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से पुनः सेवा का अवसर चाहती हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में उन्होंने जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी और कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा है.

मालूम हो कि विधायक दीपा कुमारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू हैं तथा बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन की पत्नी हैं.

दीपा कुमारी ने कहा कि इमामगंज की जनता ही उनका परिवार है,और विकास ही उनका संकल्प है. नामांकन के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे. समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया. दीपा कुमारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि“आपका एक-एक वोट इमामगंज के विकास की नई दिशा तय करेगा. दीपा मांझी के नॉमिनेशन के बाद इमामगंज के गांधी मैदान में किया गया सभा का आयोजन,जिसमें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत,बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और बिहार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने सभा को संबोधित किया. साथ ही कैबिनेट मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि दीपा मांझी इस क्षेत्र की बेटी हैं,जिन्होंने जनता की समस्याओं को अपनी प्राथमिकता में रखा है. इमामगंज का हर कोना अब विकास की राहपरआगेबढ़ेगा.

शेरघाटी से राम प्रवेश कुमार की रिपोर्ट--