Bihar News : गया के डोभी में वोट बहिष्कार की घोषणा के बाद स्कूल बनने का रास्ता साफ, धनतेरस के दिन ग्रामीणों को दोहरी खुशी

Edited By:  |
bihar news bihar news

गया: बिहार के गयाजिले से शिक्षा को लेकर ऐसा मामला सामने आया है कि जब वोट बहिष्कार की घोषणा हुई तो प्रशासन की नींद खुली और डोभी प्रखंड के अंगरा गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनने का रास्ता साफ हुआ. धनतेरस के दिन इस समस्या के समाधान होने के बाद ग्रामीणों में दोहरी खुशी का माहौल बन गया. गांव में मिठाई का वितरण किया गया .

अंगरा गांव में पिछले 5 साल से प्राथमिक स्कूल नहीं होने से उसे गांव के बच्चे 4 किलोमीटर दूर गम्हरिया जाकर पढ़ाई करते थे जिसके कारण उन्हें काफी कठिनाई होती थी. स्कूल दूर होने के कारण बहुत से बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे थे. पिछले पंचायत चुनाव के समय मुखिया मुन्ना यादव ने ग्रामीणों से वादा किया था कि हम चुनाव जीतने के बाद स्कूल अवश्य बनवाएंगे लेकिन स्कूल बनने के मार्ग में जमीन का मामला आगे आ रहा था. पहले से 5 डिसमिल जमीन में विद्यालय बना था. अब यह विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बन गया था जो 5 डिसमिल में भवन निर्माण संभव नहीं था. जमीन की उपलब्धता नहीं होने के कारण सरकार द्वारा इस ठंडा बस्ती में डाल दिया गया था. मुखिया के पहल पर ग्रामीणों में सहमति बनी और स्वर्गीय धनु यादव के पांचो पुत्रों ने स्कूल के बगल में 6 डिसमिल जमीन देने का निर्णय लिया. इस जमीन को लेकर पहले ग्रामीण दो दो भाग में बेट थे. लेकिन मुखिया मुन्ना यादव ने गांव के प्रबुद्ध लोगों के साथ सहमति बनाकर स्कूल बनाने का रास्ता साफ किया. धनतेरस के दिन इस सफलता पर ग्रामीणों में काफी खुशी है कि अब उनके बच्चे भवन निर्माण के बाद गांव में ही शिक्षा प्राप्त करेंगे.