BIHAR ELECTION 2025 : कैमूर के मोहनिया सीट (अ.जा) से संगीता कुमारी ने भाजपा के टिकट पर किया नामांकन दाखिल

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव के लिएजिले के मोहनिया विधानसभा सुरक्षित सीट से एनडीए की प्रत्याशी संगीता कुमारी ने बीजेपी के सिंबल पर नामांकन पर्चा दाखिल किया है. मोहनिया में जनसभा सह आशीर्वाद कार्यक्रम में बिहार और राजस्थान के डिप्टी सीएम भी पहुंचे.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि आरा से चलोगे तो रास्ता में डाकू भी मिलेंगे. देखिए सुशासन का यदि व्यक्तिगत की झगड़ा नहीं है तो मैं गारंटी देता हूं कि रात के 12:00 बजे भी मोहनिया से पटना निकल जाइए किसी ने छू दिया तो सम्राट चौधरी तुरंत इस्तीफा देने का काम करेगा. जो भी अपराधी होगा पिछले 20 वर्षों में आप देख रहे हो, सबको जेल के अंदर ठूंसने का काम किया.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा एक तरफ कांग्रेस तो दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव ने बेजुबान पशुपालकों का चारा खाने का काम किया.

कैमूर पहुंचे मोहनिया में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम सिंह भैरवा ने जिले के रामगढ़ और मोहनिया में सभा कर एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा भारत के विकास में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक दृष्टिकोण से जो हमारा देश 11 में स्थान पर था, आज चौथे नंबर पर आ गया. नरेंद्र मोदी का जो सपना है विकसित भारत उस सपने को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें और हमारी बहन को यहां से जीत दिलाएं. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में दलितों का सम्मान है. मैं भी दलित जाति से हूं और हमारे राष्ट्रपति भी दलित जाति से हैं और हमारे देश के सर्वोच्च न्यायालय के जज भी दलित समाज से हैं और हम दलितों का सम्मान भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है.

कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट---