नीतीश की हुई वापसी तो BJP में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी का बड़ा खुलासा, कहा : राज्यपाल बनने के लिए कई मर्तबा भिजवाया संदेश

Edited By:  |
 If Nitish returns, there will be rebellion in BJP Sushil Modi's big revelation  If Nitish returns, there will be rebellion in BJP Sushil Modi's big revelation

PATNA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की NDA में वापसी की अटकलों के बीच पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक बड़ा बयान देकर सियासी भूचाल ला दिया है। सुशील मोदी ने दो टूक अंदाज में कहा है कि सीएम नीतीश की एनडीए में वापसी का सवाल ही पैदा नहीं होता। अगर बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार की वापसी को लेकर कोई बड़ा फैसला ले लिया तो फिर भारतीय जनता पार्टी में विद्रोह हो जाएगा।


नीतीश की हुई वापसी को बीजेपी में हो जाएगा विद्रोह

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ आने की सारी अटकलें बेकार और बेमानी है। इसका कोई मतलब नहीं है। किसी सूरत में बीजेपी अब नीतीश कुमार से दोस्ती नहीं करेगी। बिहार बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की हालत ये है कि वे नीतीश कुमार का नाम तक नहीं सुनना चाहते।


इसके साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर किसी परिस्थिति में केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश को NDA में वापस लेने का फैसला ले लिया तो हालत ये है कि बिहार बीजेपी में बगावत हो जाएगा। नीतीश कुमार के NDA से बाहर निकलने पर BJP कार्यकर्ता बेहद खुश थे। कई जगहों पर तो मिठाइयां बांटी गयी थी और कई जगहों पर पटाखे भी फोड़े गये थे।

आरजेडी के साथ जाने से बीजेपी को हुआ फायदा

इसके साथ ही बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के RJD के साथ जाने से BJP को फायदा हुआ है। नीतीश के पाला बदलने के बाद बिहार में 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए और उसमें से दो पर BJP ने बंपर जीत हासिल की। नीतीश कुमार से सावधान रहने की जरूरत लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस को है।

"एक जगह टिक कर नहीं रह सकते नीतीश"

नीतीश कुमार ने BJP को तो दो ही बार धोखा दिया है, लालू यादव को वे तीन बार धोखा दे चुके हैं। नीतीश कुमार अब I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर किस तरह का रूख अपना रहे हैं, ये साफ दिख रहा है। वे एक जगह टिक कर रह ही नहीं सकते। ऐसे में वे RJD और कांग्रेस को भी धोखा देंगे।

सुशील मोदी का एक और बड़ा खुलासा

इसके साथ ही सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कई करीबी लोगों ने BJP से ये कहा है कि नीतीश कुमार को किसी प्रदेश का राज्यपाल बना दीजिये, वे RJD का साथ छोड़ना चाहते हैं लेकिन BJP इसके लिए तैयार नहीं हुई। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को साथ लेने का कोई सवाल ही नहीं है।

बीजेपी नेताओं से नीतीश के करीबियों ने कही ये बात

एक निजी चैनल पर दावा करते हुए सुशील मोदी ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार के कई करीबी लोगों ने BJP के नेताओं से संपर्क साधा है। नीतीश के करीबियों ने ये ऑफर दिया कि है कि नीतीश कुमार को किसी राज्य का राज्यपाल जैसा पद दे दिया जाए। वे महागठबंधन को छोड़ देंगे। नीतीश कुमार RJD से खुश नहीं हैं लेकिन BJP का केंद्रीय नेतृत्व इसे मानने को राजी नहीं हुआ।