दिल जश्न बोले... : ICC वर्ल्ड कप का ऑफिशियल थीम सॉन्ग लॉन्च, रणवीर सिंह ने उड़ाया गर्दा


DESK : ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का ऑफिशियल थीम सॉन्ग बुधवार को लॉन्च हो गया। इस गाने में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से धमाल मचा दिया है। इस एंथम को लोकप्रिय संगीतकार प्रीतम ने तैयार किया है। बता दें कि 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में ये मेगा इवेंट खेला जाना है, जिसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही है।
आईसीसी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर वीडियो शेयर की है। इस एंथम में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह और बॉलीवुड सिंगर प्रीतम धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को ये एंथम पसंद आया है। इस वीडियो में रणवीर सिंह ब्लू शर्ट, मैरून रंग का ब्लेजर और मैचिंग हैट पहने नजर आ रहे हैं। वीडियो में सभी 10 देशों की जर्सी पहने फैंस दिखाई दे रहे हैं।
वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से होगा शुरू
भारत में अक्टूबर-नवंबर में 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड कप होगा, जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की विजेता और उप-विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा। 12 नवंबर तक ग्रुप स्टेज के 45 मैच होंगे। 15 और 16 नवंबर को 2 सेमीफाइनल और 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा।