पति का प्यार पत्नी के लिए बना जहर : बड़े ख्वाब लेकर ससुराल गई थी काजल,पर पति की हरकतों की वजह से सारे सपने टूट गए .

Edited By:  |
 Husband's love becomes poison for wife  Husband's love becomes poison for wife

DESK:-जून में शादी और सितंबर में मौत..वजह पति-पत्नी के बीच शादी के महज एक माह के बाद ही खराब हुए आपसी संबंध.. यह दुखद घटना है बिहार के गोपालगंज जिले की.मृतका का नाम है काजल कुमारी..मांझागढ़ थाना क्षेत्र के अहिरवलिया गांव की रहनेवाली काजल की शादी 7 जून 2023 को मीरगंज थाना क्षेत्र के सतई गांव के नन्द किशोर गिरि के साथ हुई थी और सितंबर के 15 तारीख को काजल ने अपने मायके में दुपट्टा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

काजल ने खुदकुशी से पहले अपने मोबाइल में एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने अपने पति के दूसरे लड़कियों से अवैध संबंध होने और इसका विरोध करने पर मारपीट किए जाने,और दहेज मांगे जाने की बात कही है.इसके साथ ही उसने अपने वीडियों में पुलिस अधिकारी से ससुराल में प्रताड़ित हो रही अन्य महिलाओं की रक्षा करने की अपील की है.इस विडियों को सोसल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसके बाद लोग तरह -तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

मृतका के पिता रामायण गिरि ने बताया कि उसकी बेटी की शादी इसी साल सात जून को हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। एक महीना बीतने के बाद काजल को पता चला कि उसके पति का अवैध संबंध उसके बड़े भाई की साली के साथ है।पति अक्सर उससे फोन पर बातचीत करता है। इसकी जानकारी मिलने के बाद काजल ने इसका विरोध शुरू किया। इससे नाराज होकर पति उसके साथ बराबर मारपीट करने लगा.करीब चार दिन पहले पति ने विदेश जाने की बात कहकर काजल को मायके भेज दिया.मायके आने के बाद काजल से उसने बात करनी छोड़ दी,जिसके बाद काजल अपने ससुराल चली गई..तो वहां उसकी जमकर पिटाई की गई.इसकी कूचना मिलने पर वेलोग उसके ससुराल पहुंचे और फिर काजल को लेकर मायके पहुंचे.अपने पति और परिवार वालों के व्यवहार से वह काजल मानसिक रूप से परेशान रहने लगी..और फिर चोरी-चुपके उसने वीडियो बनाकर खुदकुशी कर ली.

मृतका के परिवार वालों ने कहा कि काजल अब इस दुनियां को छोड़कर चली गई.अब वेलोग चाहते हैं कि पति समेत ससुराल के लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करे.

माझागढ़ थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि विवाहिता की आत्महत्या मामले में परिजनों द्वारा पांच लोगों पर नामजद आवेदन दिया गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। साथ ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपी घर छोड़ फरार हैं।