Bihar : हांगकांग के स्टार एक्टर और सिंगर पहुंचे बोधगया, पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए की विशेष पूजा
BODHGAYA :ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग और थाइलैंड से आए हुए पर्यटकों ने श्री शंकराचार्य बोधगया मठ में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को विशेष पूजा की। वैदिक परंपरा और संस्कार की जड़ विदेशों में भी गहरे रूप में समाहित है। यह संस्कार लोगों को मोक्ष प्राप्ति स्थल तक खींच लाती है।
इसी का प्रभाव है कि हांगकांग के स्टार सिंगर डॉनी ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्रीशंकराचार्य बोधगया मठ में पूजा कर उनकी आत्मा की शांति के लिए पूजा की। इस कार्य को 13 आचार्यों के सानिध्य में सम्पन्न किया गया। विदेशी मेहमानों को आचार्यों द्वारा मां भगवती का पूजा-पाठ कराया गया, जिसमें विदेशी मेहमानों ने परंपरा के मुताबिक पूजन किया।
चीन और हांगकांग के प्रसिद्ध गायक डॉनी ने कहा कि मुझे बोधगया आकर असीम शांति मिली। मुझे अपने पूर्वजों से बोधगया के बारे में जानकारी मिली थी इसलिए उनकी आत्मा की शांति के लिए सनातन धर्म परंपरा बौद्ध परम्परा से पूजा की। हमारा यह आध्यात्मिक पूजा बोधगया के श्रीशंकराचार्य मठ और वट पा बौद्ध मठ में सात दिनों तक चलेगा। मेरे साथ कई अन्य देशों के पर्यटक भी शामिल हैं।
(बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट)