होली मिलन : होली सहित सभी पर्व त्योहार हमें देते हैं आपसी भाईचारे का संदेश-मंत्री मिथिलेश ठाकुर
गढ़वा: खबर है गढ़वा जिले की जहांचंद्रवंशी सेना के तत्वावधान में शहर के नवादा मोड़ स्थित उत्सव गार्डेन में होली मिलन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन गढ़वा विधायक और राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जरासंध की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर एवं फीता काटकर किया.
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि होली सहित सभी पर्व त्योहार हमें आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं. सभी धर्मां का सम्मान करते हुए एक-दूसरे के साथ कंधा से कंधा मिलाकर पर्व त्योहार मनायें.
उन्होंने कहा कि दो वर्षां के बाद पूरा हिंदुस्तान पूरे जोश के साथ होली मनाने को तैयार है. सभी लोग होली का भरपूर आनंद लें. मंत्री ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने काफी सोच समझ कर विशेष नियम के अनुसार सभी त्योहारों का आयोजन शुरू किया था. परंतु आज हम पुरानी परंपरा को भूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज के लोग इस आयोजन में नशा को प्राथमिकता देते हैं. होली खूब मनायें लेकिन नशा का उपयोग नहीं करें. मंत्री ने कहा कि जब से गढ़वा की जनता ने उन्हें सेवक चुना हैतब से वे हमेशा गढ़वा के पिछड़ेपन का कलंक को समाप्त कर विकसित जिला बनाने को प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि जलती है दुनियां जलती रहे,गढ़वा के विकास की गाड़ी चलती रहे. मंत्री ने सभी लोगों से अच्छे माहौल में सामाजिक सौहार्द के साथ नशामुक्त होली मनाने की अपील की.