हाइवा में लगी भीषण आग : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लगी आग में हाइवा चालक झुलसे, रिम्स रेफर

Edited By:  |
hiwa mai lagi bhishan aag hiwa mai lagi bhishan aag

कोडरमा: बड़ी खबर कोडरमा से जहां तिलैया-गझंडी रोड में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब हाईटेंशन तार की चपेट में आने से अचानक हाइवा धू-धू कर जलने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. आग लगने से हाइवा चालक भी झुलस गया. गंभीर रूप से झुलस चुके ड्राइवर को रांची रिम्स रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.

बताया जा रहा है कि तिलैया-गझंडी रोड में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हाइवा में भीषण आग लग गई. हाइवा पर बोल्डर लोड था और बोल्डर का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया था. देखते ही देखते हाई वोल्टेज करंट से हाइवा में आग लग गई और हाइवा का चालक भी पूरी तरह से आग में झुलस गया. बाद में स्थानीय लोगों की सूचना पर लाइन काटी गई और ड्राइवर को हाइवा से बाहर निकाला गया. प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से झुलस चुके ड्राइवर को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के तकरीबन आधे घंटे बाद पहुंची फायर बिग्रेड की टीम को भी आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

स्थानीय लोगों के मुताबिक हाइवा पर ओवरलोड बोल्डर लोड किया हुआ था जो सड़क के किनारे से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया और हाइवा में देखते ही देखते भयंकर आग लग गई. इस घटना में हाइवा पूरी तरह से जल गया है. मौके पर पहुंचे तिलैया थाना के सब इंस्पेक्टर सोनी प्रताप ने बताया कि लोगों की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया.