मोहब्बत बनी सनक! : लवर की शादी की चर्चा सुन प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, नये प्रेमी के साथ पुराने को उतार दिया मौत के घाट, मचा हड़कंप
NAWADA :नवादा में प्रेमी की शादी की चर्चा सुनकर शादीशुदा प्रेमिका ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया था। प्रेमिका ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रेमी की तकिया से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।
प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम
ये पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के चौधरी नगर का है, जहां 29 अक्टूबर को कुंदन पाण्डेय उर्फ नरेंद्र की हत्या कर दी गई थी। नगर थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कुंदन हत्याकांड में शामिल एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि कुंदन पाण्डेय की तकिया से मुंह दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।
सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका समेत तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
कुंदन की शादी की चर्चा से गुस्से में थी प्रेमिका
गिरफ्तार की गई बिछी देवी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसका कुंदन पाण्डेय के साथ अवैध संबंध था। इधर, कुछ दिनों से कुंदन की शादी की चर्चा चल रही थी, जिसका वह विरोध कर रही थी। इसी बीच महिला का पड़ोस के कारू चौधरी से संबंध बन गया। घटना की रात कारू मांझी के साथ उसका साथी मंजू मांझी घर आया और फिर तीनों ने मिलकर तकिया से मुंह दबाकर कुंदन की हत्या कर दी थी।
खुलासे के बाद मचा हड़कंप
प्रेमिका बिछी देवी ने खुद अपना जुर्म कबूल भी कर लिया और कहा कि मैंने अपने पड़ोस के दो दोस्तों के साथ मिलकर तकिया से मुंह दबाकर कुंदन की हत्या कर दी थी। नगर थाना पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका बिछी देवी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें शोभियापर गांधी आश्रम मोहल्ले के निवासी जितेंद्र मांझी उर्फ़ रंजीत मांझी की पत्नी बिछी देवी, सुदामा नगर का निवासी अर्जुन चौधरी का पुत्र कारू चौधरी और रूपन मांझी का पुत्र मंजू मांझी शामिल है। इस मामले में खुलासा हुआ है कि मृतक कुन्दन पाण्डेय और बिछी देवी का काफी समय से प्रेम संबंध था।