हजारीबाग के बच्चे ने झारखंड का नाम किया रौशन : 1 मिनट में सबसे अधिक 22 टी-शर्ट पहनकर बनाया इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड

Edited By:  |
hazaribag ke bache ne jharkhand ka naam kiya roshan hazaribag ke bache ne jharkhand ka naam kiya roshan

हजारीबाग : बड़ी खबर हजारीबाग से जहां ज़िले के अर्पित कुमार राणा ने 16 साल के उम्र में इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर नया कीर्तिमान रचा है. अर्पित कुमार राणा ने एक मिनट में सबसे अधिक 22 टी-शर्ट पहनकर इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.


अर्पित कहते हैं कि वे देश के लोगों की सेवा कर अपना योगदान देकर लोगों के बीच अपना प्यार बनकर सुरक्षा बल में जाकर अपने गांव,जिला व राज्य को आगे लेकर जाएंगे.