हत्याकांड का खुलासा : गुमला में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गुमला : बड़ी खबर गुमला से जहां एक व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने छापेमारी कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों सहित स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद 5 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी.
बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र से सटे लेढा ठेसा टोंगरी के पास शुक्रवार की सुबह पुलिस ने दुर्गा खड़िया नामक युवक का शव बरामद किया था.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. वहींतत्काल एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया और मृतक के परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ के उपरांत5लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल मृतक दुर्गा खड़िया के ससुर पैरु खड़िया, शिवा खड़िया और रंथु खड़िया को अरेस्ट कर किया. शुक्रवार की शाम सवा 4 बजे गुमला थाना में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मृतक दुर्गा खड़िया की अपनी पत्नी से झगड़ा झंझट चल रहा था और दुर्गा खड़िया ने दूसरी शादी कर लिया . जिस कारण मृतक के ससुर पैरु खड़िया एवं उनके परिवार वालों सहित पड़ोसी ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी मनोज कुमार पुअनी विवेक चौधरी, बुलेट गोराई, प्रेम सागर सिंह, सुदामा राम सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.