जंगली हाथी ने बाइक सवार को कुचला : गंभीर रूप से घायल दो बाइक सवार एमजीएम अस्पताल मे भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
HATHI NE BIKESAVAR KO KUCHLA HATHI NE BIKESAVAR KO KUCHLA

JAMSHEDPUR:-पूर्वी सिंहभूम जिला में हाथियों का आतंक जारी है ताजा मामला चुकरीपाड़ा पंचायत के स्वर्ग छिंड़ा गांव के समीप का हैं चुकरीपाड़ा गांव से जगन्नाथपुर की ओर आ रहे एक बाइक पर तीन युवक को जंगली हाथियों ने हमला कर दिया जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।वहीं एक युवक किसी तरह जान बचाकर भागते हुए सड़क पर बने पुल के नीचे घुस कर अपनी जान बचाई

जंगली हाथी के हमला करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल दोनों युवक को धान के खेत से गंभीर स्थिति में उठाकर ठंढ से बचाने के लिए आग का आल्हा देकर गर्म किया गया ।इस घटना की सूचना चुकरीपाड़ा पंचायत के मुखिया मनसाराम मुंडा ने तत्काल एबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ भिजवाया गया ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायलों की पहचान चिरुगोड़ा गांव के शारजमडी टोला निवासी हामीर सोरेन तथा जगन्नाथपुर गांव निवासी अजित बेहरा के रूप में की गयी है।अजीत बेहरा बाइक मिस्त्री है तथा हामीर सोरेन लकड़ी मिस्त्री का काम करते हैं ।हमीर सोरेन के एक पैर टूट गया है तथा शरीर में कोई जगह अंदरूनी चोट पहुंचा है ,अजीत बेहरा का शरीर में अंदरूनी चोट लगा है। दोनों उठने बैठने मे असक्षम है।

जानकारी हो कि हामीर सोरेन केो बाइक पर सवार होकर तीन युवक हामीर सोरेन अजित बेहरा तथा बुलेट सिंह चुकरीपाड़ा गांव से वापस आ रहे थे ।घटना में मौजूद बुलेट सिंह ने जानकारी देते हुए कहा आने के क्रम में स्वर्गछिंड़ा गांव मौजा पर अचानक कई जंगली हाथियों ने अटैक कर दिया हाथियों का झुंड अटैक करते ही बाइक से गिर कर खेत पर पलट गया। बाद में हाथी आकर एक को पटक दिया गीला मिट्टी रहने के कारण किसी तरह जान बच गया ।वही मैं दौड़ कर कुछ दूर में सड़क पर एक छोटा सा पुल था पुल के अंदर घुसकर किसी तरह अपना जान बचाते हुए रात गुजारा।


Copy