'हर घर तिरंगा' : SSB ने पटना में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, देखें तस्वीरों में....

Edited By:  |
har ghar tiranga har ghar tiranga

पटना : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 40वीं वाहिनी एसएसबी, पटना ने बैंड प्रदर्शन , वृक्षारोपण कार्यक्रम और तिरंगा वितरण कर "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम मनाया है। कमांडेंट सुवर्णा सजवाण के दिशा-निर्देश पर दीघा घाट पटना के समीप गंगा नदी पर नौकायन किया गया। इस दौरान नावों पर तिरंगा लिये अधिकारियों और जवानो ने 13 से 15 अगस्त तक आम जन को तिरंगा फहराने का संदेश दिया। वहीँ पटना एम्स परिसर में भी जवानों ने बैंड प्रदर्शन , वृक्षारोपण कार्यक्रम और तिरंगा वितरण कर 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम मनाया है।

देखिये खास तस्वीरें पटना दीघा घाट से -

देखिये खास तस्वीरें पटना एम्स से -