BIHAR NEWS : कटिहार रेल मंडल में छठ पर्व को लेकर विशेष तैयारियां, DRM ने कटिहार स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
कटिहार : आगामी छठ महापर्व को लेकर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कटिहार रेल मंडल में तैयारियां तेज कर दी गई है. डीआरएम किरेंद्र नाराह ने मंगलवार को अपने टीम के साथ कटिहार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
डीआरएम किरेंद्र नाराह ने निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर में बनाए गए होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर और साफ-सफाई व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूरे किए जाएं.
डीआरएम ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल से यात्रियों की सुविधा के लिए 16 जोड़ी पूजा विशेष ट्रेनें मुंबई,अमृतसर,लुधियाना,प्रतापनगर और सोनपुर सहित विभिन्न स्टेशनों के लिए चलाई जा रही है. साथ ही मंडल से होकर गुजरने वाली 14 जोड़ी अन्य विशेष ट्रेनों की भी व्यवस्था की गई है. जबकि कटिहार से मधेपुरा एवं मनिहारी के लिए प्रतिदिन नियमित रूप से रेल सेवा जारी है.
वहीं भीड़ नियंत्रण के लिए न्यू जलपाईगुड़ी,कटिहार,बारसोई,कुमेदपुर,पूर्णिया,अरीरिया कोर्ट,फारबिसगंज और जोगबनी सहित आठ प्रमुख स्टेशनों पर विशेष निगरानी एवं प्रबंधन की व्यवस्था की गई है. यात्रियों की सुविधा हेतु 24×7 वार रूम,पर्यवेक्षकों की तैनाती तथा पर्याप्त टिकट काउंटर खोले गए हैं. ताकि स्वच्छता,सुरक्षा और यात्रा सुगमता सुनिश्चित की जा सके. वहीं इसके अलावा होल्डिंग एरिया और रेल प्रशासन द्वारा शुरू किए गए अतिरिक्त काउंटर सहित रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पानी,शेड,शौचालय,साफ सफाई आदि की दिशा में डीआरएम द्वारा संबंधित रेल अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया.
डीआरएम किरेंद्र नाराह ने यात्रियों से अपील की कि वे अग्रिम टिकट बुक करें,रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें.
निरीक्षण के दौरान एडीआरएम मनोज कुमार सिंह,डीसीएम संगीता मीणा,आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार पीएस सहित कई वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहे.
कटिहारसे रितेश रंजन की रिपोर्ट--