हाजीपुर लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा : दोस्त ने ही दिया था घटना को अंजाम, 5 गिरफ्तार
हाजीपुर पुलिस ने गिफ्ट कॉर्नर सेंटर में लूट का खुलासा कर दिया है। इस दौरान सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि गिफ्ट कॉर्नर के संचालक के खास दोस्त ने ही अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस लूटकांड को अंजाम दिया है।
इस मामले में आज 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। लूटकांड का मुख्य अभियुक्त अभी फरार है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीँ गिरफ्तार सभी आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा,ओर 8 राउंड जिंदा कारतूस और 1 लाख रूपये कैश बरामद किया है। गिफ्ट कॉर्नर सेंटर में लूटा गया सोना पुलिस ने अभी तक बरामद नहीं किया है।
आपको बता दें की हाजीपुर स्थित गिफ्ट कॉर्नर सेंटर में 23 नबम्बर को कुछ अपराधी गिफ्ट पैक करने के बहाने दुकान में आए थे और हथियार के बल पर नगदी 4 लाख रुपए और करीब 15 लाख रूपये का गहना लूट लिया था।