गया में सेना का प्लेन क्रैश : उमड़ी ग्रामीणों की भारी भीड़, जानिए पूरा मामला
Edited By:
|
Updated :28 Jan, 2022, 11:42 AM(IST)
Reported By:


गया : इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है बिहार के गया से जहां सेना का प्लेन क्रैश हो गया है। ट्रेनिंग के दौरान प्लेन गेंहूं के खेत में गिर गया है। अच्छी बात रही है कि इसमें पायलट को किसी तरह का नुकशान नहीं पहुंचा। हालांकि हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई ।
मामला बोधगया के बगदाहा इलाके स्थित गेंहूं के खेत में गिर गया। सेना के प्लेन ने गया से उड़ान भरी थी। अच्छी बात रही है कि इसमें पायलट को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। घटनास्थल पर पहुंचे सेना के जवानों ने क्रैश प्लेन को उठाकर लेते गए। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई।