गुरुचरण नायक पर नक्सली हमला मामला : NIA ने स्पेशल कोर्ट में 2 अभियुक्तों पर किया दूसरा चार्जशीट दाखिल
रांची: पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमले मामले में एनआईए ने विशेष अदालत में दूसरा चार्जशीट दाखिल किया है.इस विशेष चार्जशीट में एनआईए ने दो को नामजद अभियुक्त बनाया है.तिवारी बंदरिया फोर्स शाखा और सदन कोरा दोनों एमसीसीआई माओवादी हथियारबंद दस्ते के सदस्य हैं.तिवारी20 नवंबर2022से और सदन13फरवरी2023को गिरफ्तार हुआ था.तब से न्यायिक हिरासत में है.
बता दें कि घटना सिंहभूम जिले के गोइरकेला थाना के झिलरुआ स्कूल की है जिसमें नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने विधायक गुरुचरण नायक पर हमला किया था जिसमें उसके बॉडीगार्ड समेत 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इसको लेकर स्थानीय थाना में एक 2022 मामला दर्ज किया गया था. बाद में एनआईए ने इस मामले को टेक अप करते हुए 30 जून 2022 को आरसी 3/2022 एनआईए रांची में मामला दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया और 21 दिसंबर 2022 को 14 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया.