गुरु जी के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का 8वां दिन : नेमरा में विधायक कल्पना सोरेन ने पारंपरिक रीति-रिवाज के तहत चलायी ढेंकी

Edited By:  |
Reported By:
guru jee ke paaramparik shradh karma ka 8 wa din guru jee ke paaramparik shradh karma ka 8 wa din

रामगढ़ : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म के आठवें दिन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंगलवार को रामगढ़ के नेमरा में अपने परिजनों संग दिवंगत आत्मा की शांति हेतु पारंपरिक मान्यताओं के अनुरूप "श्राद्ध कर्म" का विधान पूरा किया है. वहीं दूसरी तरफ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने ढेंकी चलाते हुए दिख रही हैं. ढेंकी चलाना पारंपरिक विधान और रीति-रिवाज का अभिन्न हिस्सा है.