स्वतंत्रता दिवस 2025 : बोकारो के सेक्टर 12 पुलिस लाइन में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया झंडोत्तोलन
Edited By:
|
Updated :15 Aug, 2025, 02:53 PM(IST)
Reported By:
बोकारो: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बोकारो के सेक्टर 12 पुलिस लाइन मैदान में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने पुलिस लाइन मैदान में शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया उसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण करते हुए झंडोत्तोलन किया. कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक तरीके से बैंड की धुन बजाते हुए उपस्थित सभी अतिथियों का मनमोहन लिया. मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जिले में चल रही विकास योजनाओं के साथ-साथ राज्य में हो रहे विकास को लेकर अपनी बातों को रखने का काम किया.