स्वतंत्रता दिवस 2025 : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने फहराया तिरंगा और याद की शहीदों की कुर्बानी

Edited By:  |
Reported By:
swatantrata diwas 2025 swatantrata diwas 2025

लातेहार : जिला में सादगीपूर्ण वातावरण में आजादी के 79 वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. समाहरणालय परिसर के बाद खेल स्टेडियम में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया और सलामी दी.

उपायुक्त ने आजादी के दौरान देश के लिए कुर्बान हुए अनेकों वीरों को याद करते हुए उनके अमर बलिदान और शौर्य पराक्रम को नमन किया. उन्होंने राज्य और केंद्र की योजना को जन जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए आमजन से जिला के विकास में सहयोग की अपील की. इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण कर जवानों की सलामी ली. वहीं विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया. जो आकर्षण का केन्द्र रहा. वहीं स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक झांकी भी प्रस्तुत किया गया.

बता दें कि झारखण्ड के महान पुरुष दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन होने के कारण जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. सिर्फ झंडोत्तोलन,मार्च पास्ट और झांकी के बाद सादगीपूर्ण वातावरण में समारोह का समापन किया गया.