गुमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता : PLFI के केंद्रीय कमेटी सदस्य हार्डकोर नक्सली दुर्गा सिंह समेत 3 नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार
गुमला : बड़ी खबर गुमला से है जहां पुलिस ने PLFI के केंद्रीय कमेटी सदस्य हार्डकोर नक्सली दुर्गा सिंह, एरिया कमांडर कलेश्वर हजाम और सदस्य रामकुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये नक्सलियों के पास से दो हथियार, 8 जिंदा गोली सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं.
मामले में एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कामडारा थाना के मुरूमकेला तेतरटोली टोली के पास दो मोटरसाइकिल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने तत्काल वहां घेराबंदी की. पुलिस को आता देख सभी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल में सवार 3 व्यक्तियों को पकड़ा, जबकि दूसरे बाइक पर सवार अन्य लोग भाग निकले. गिरफ्तार दुर्गा सिंह पीएलएफआई का संस्थापक सदस्य है, जो वर्तमान में सुप्रीमो दिनेश गोप के जेल जाने के बाद पूरे संगठन का नेतृत्व कर रहा था. दुर्गा सिंह के खिलाफ गुमला सहित अन्य जिलों में 18 मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि फरार हुए अन्य लोगों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.
गुमला से किशोर की रिपोर्ट--