गुमला में पीएम नरेंद्र मोदी ने भरी हुंकार : कहा-झारखंड की पहचान बचाने के लिए राज्य में भाजपा सरकार जरुरी
गुमला: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर आये हैं. उन्होंने गुमला में अपने पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनावी रैली को संबोधित किया.पीएम ने चुनावी जनसभा में भाजपा के लिए लोगों से मतदान करने की अपील की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में लोगों से कहा कि झारखंड में घुसपैठ रोकने के लिए,युवाओं को रोजगार के लिए,झारखंड की पहचान बचाने के लिए ,महिला सुरक्षा के लिए राज्य में भाजपा सरकार जरुरी है.
आपका बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को सबसे पहले बोकारो में चुनावी सभा की. इसके बाद वे गुमला में चुनावी सभा की है. इसके बाद पीएम मोदी का राजधानी रांची में एक मेगा रोड शो भी है.
प्रधानमंत्री ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस आदिवासी एकता को कमजोर करने के एजेंडे पर काम कर रही है. वो एक एसटी समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रही है. झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन बालू,जंगल व पानी लूट रहा है.