गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार पर साधा निशाना : विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में कहा, झामुमो सरकार सबसे भ्रष्ट
रांची : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को रांची में आयोजित भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए. बैठक में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया. गृहमंत्री ने कहा कि झारखंड में बड़े स्तर पर लैंड जिहाद और लव जिहाद हो रहा है.
लोकसभा चुनाव के बाद गृहमंत्री अमित शाह पहली बार झारखंड दौरे पर आये हैं. रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में उन्होंने झारखंड भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए. बैठक में उन्होंने आदिवासी से लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं तक की बात की. गृहमंत्री ने कहा कि झारखंड का विकास अगर किसी ने किया है तो वो मोदी जी हैं. पिछले 10 साल में नरेंद्र मोदी ने झारखंड को 3 लाख 84 करोड़ रुपये देने का काम किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने भ्रष्टाचार के बहाने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार सबसे भ्रष्ट है. उन्होंने जनता से पूछा कि किसी ने 300 करोड़ रुपये एक साथ देखा है. कांग्रेस के एक सांसद नेता के घर से 300 करोड़ रुपये मिला था. राज्य के एक मंत्री के करीबी के घर से 30 करोड़ रुपये से अधिक राशि बरामद हुआ था. कांग्रेस को बताना चाहिए कि वो पैसा किसका था.
गृहमंत्री ने झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया. गृहमंत्री ने रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा है. केंद्रीय गृहमंत्री ने बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग झारखंड में भाजपा की सरकार बना दो, हम यहां आदिवासियों की संख्या और उनकी लूटी हुई पूरी जमीन लौटाने का काम करेंगे.