ग्रामीण महिलाओं ने DC ऑफिस पर किया प्रदर्शन : पेयजल, सड़क समेत कई मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने की डीसी से मांग की

Edited By:  |
Reported By:
gramin mahilaon ne dc office per kiya pradarshan gramin mahilaon ne dc office per kiya pradarshan

बोकारो : झारखंड क्रांतिकारी महिला समिति के बैनर तले दूर दराज गांवों से आई महिलाओं ने आज उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने की डीसी से मांग की है.



प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता डी सी गोहाई ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. मजदूर लगातार इसकी शिकायत कर रहे थे कि उनके गांव में सड़क नहीं है और पानी की घोर किल्लत है. जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गांव में अन्य सुविधाएं भी पूरी तरह से नहीं है. ऐसे में हम डीसी के पास आज फरियाद लेकर आए हैं. अगर जल्द इस पर पहल नहीं हुई तो आगे हमलोग आंदोलन के लिए आएंगे.



Copy