GOPALGANJ में 3 की मौत से सनसनी : जहरीली शराब से मौत की आशंका,पुलिस छानबीन में जुटी

Edited By:  |
Reported By:
GPOLAGANJ ME JAHRILI SHARAB SE 3 KI MAUT GPOLAGANJ ME JAHRILI SHARAB SE 3 KI MAUT

GOPALGANJ -बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज से आ रही है जिसमें संदिग्ध परिस्थिति में तीन की मौत हो गई है।यह घटना महम्मदपुर के कुशहर गाँव की है।मृतकों में संतोष साह, छोटे लाल साह और रामाश्रय राम शामिल हैं, जबकि 4 लोग अभी भी बीमार हैं जिन्हें मोतिहारी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैमिली जानकारी के अनुसार सभी मृतकों ने शराब का सेवन किया था और ऐसी आशंका है कि जहरीली शराब की वजह से ही इनकी मौत हुई है।

मृतक संतोष साह की मां ने बेटे की मौत की वजह शराब ही बताई है. अमरावती देवी के मुताबिक संतोष साह मंगलवार की शाम को 6 बजे ही घर आ गए थे. रात को 3 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हुई. बीमार होने के बाद उन्होंने परिजनों से बातचीत की, उसके बाद ही उनकी मौत हो गई.

मृतक के पत्नी के मुताबिक संतोष साह हर रोज शराब पीते थे. पंचायत चुनाव का समय चल रहा है और प्रत्याशी भी जनसम्पर्क के दौरान उन्हें शराब पिलाते थे.

वही इस घटना के बाद स्थानीय राजद विधायक प्रेमशंकर यादव ने सरकार और जिला प्रशासन पर निशाना साधा है. विधायक ने कहा है कि शराब पीने से जिले में 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 4 लोग बीमार हैं.

इस घटनाा के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है वहीं अभी मौत की वजह पर स्पष्ट रूप से नहीं बता रही है।पुलिस अधिकारियों की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की वजह पता चल पायेगी।।पुलिस तत्काल दो लोगों को हिरासत मे पुछताछ कर रही है।मौके पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी पहुँच कर मामले की जांच में जुटे हैं।

गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है पर हरेक दिन राज्य के अलग अलग जिलों से शराब बरामदगी हो रही है।इसके साथ ही हाल के दिनों में जहरीली शराब के सेवन से मौत की कई घटना हो चुकी है।सरकार इस तरह के मामले को लेकर काफी सख्त हैं और कई पुलिस एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियो के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।इसके बावजूद जहरीली शराब के सेवन से मौत की घटनायें हो रही है।