Bihar : राज्यपाल ने तिलकामांझी विश्वविद्यालय में स्टेडियम का किया उद्घाटन, मारवाड़ी कॉलेज के महिला विंग के नये भवन का भी किया लोकार्पण
BHAGALPUR :तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में गुरुवार को बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्व आर्लेकर पहुंचे। उनके आगमन के बाद तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जवाहरलाल ने कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
उसके बाद हवन कार्यक्रम के साथ मारवाड़ी कॉलेज के महिला विंग के नए भवन का लोकार्पण किया। फिर स्वास्थ्य केंद्र में योग और फिजियोथेरेपी सेंटर के नए भवन का शिलान्यास, 4 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित खेलो इंडिया के अंतर्गत तैयार इंडोर मल्टीपर्पज स्टेडियम का उद्घाटन किया।
कुलाधिपति ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के कई मुद्दों पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही उन्होंने बिहार को खेल में बढ़ावा देने के लिए एक अच्छी पहल बताया है। इस मौके पर भागलपुर के सांसद अजय मंडल और डीएम-एसपी सहित कई राजनीतिक दल के लोग और विश्वविद्यालय कर्मी, प्रोफेसर समेत दर्जनों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।